दिल्ली के दूध से जली बीजेपी पटना में मट्ठा भी फूंक फूंक कर पी रही है. बीजेपी के बिहार प्रभारी अनंत कुमार का ताजा बयान भी उसी तरफ इशारा कर रहा है. बिहार बीजेपी के नेता जोर जोर से सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर रहे हैं. विरोधी ताने मार रहे हैं. पर बीजेपी कोई भी जोखिम उठाने के मूड में नहीं लगती. मालूम नहीं कैसे कुछ विरोधी दल मांझी में बिहार का किरण बेदी का अक्स देखने लगे थे.
वोट फॉर 'मोदी'
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ताल ठोक कर बीजेपी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दे रहे हैं. लालू ने तो तंज यहां तक कसा है की बीजेपी के पास बिहार में सीएम उम्मीदवार लायक कोई नेता ही नहीं है.
बिहार प्रभारी अनंत कुमार के बयान से भी साफ हो गया है. बीजेपी में एक ही नेता है - नरेंद्र दामोदरदास मोदी. 'वोट फॉर मोदी'. नारा भी यही होगा. अगर इस नारे में कुछ लोगों ने नरेंद्र की जगह सुशील समझ लिया तो दोहरा फायदा हो सकता है. बशर्ते, वो विरोधी खेमे के न हों.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.