scorecardresearch
 

iChowk: क्या दिल्ली में आपात काल लगने वाला है?

बस अफसरों के नाम बदल जाते हैं - जंग जारी रहती है. एक अफसर को लेकर शुरू हुई जंग दूसरे, तीसरे अफसर से होती हुई किसी न किसी नए अफसर पर शिफ्ट हो जाती है. अफसर बदलते रहते हैं लड़ाई जारी रहती है. दिल्ली की हालिया कहानी यही है.

Advertisement
X
नजीब जंग, अरविंद केजरीवाल
नजीब जंग, अरविंद केजरीवाल

Advertisement

बस अफसरों के नाम बदल जाते हैं - जंग जारी रहती है. एक अफसर को लेकर शुरू हुई जंग दूसरे, तीसरे अफसर से होती हुई किसी न किसी नए अफसर पर शिफ्ट हो जाती है. अफसर बदलते रहते हैं लड़ाई जारी रहती है. दिल्ली की हालिया कहानी यही है.

इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है - मुकेश कुमार मीणा का. मुकेश मीणा नई दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हैं. दिल्ली के एलजी यानी उप राज्यपाल नजीब जंग ने मीणा को अब दिल्ली सरकार के एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच का प्रमुख बना दिया गया है.

इससे पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर एसएस यादव एसीबी के प्रमुख थे. यादव को हटाया नहीं गया है. चूंकि ज्वाइंट सीपी का पद बड़ा होता है इसलिए अब यादव को मीणा को रिपोर्ट करना होगा. मीणा ने कार्यभार संभाल लिया है. ये सूचना मिलते ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए इस नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

Advertisement

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement