scorecardresearch
 

iChowk: गैजेट्स से अपने बच्चों को दूर रखना चाहते हैं उन्हें बनाने वाले

ज्यादातर पेशेवरों की पसंद 'स्मार्ट क्लास' में नहीं, बल्कि ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाई होती है. वे अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं जहां परंपरागत तरीके से पढ़ाई होती हो. खेल-कूद, क्रिएटिव कार्यकलाप और पढ़ाई के ट्रेडिशनल तरीके अपनाए जाते हों.

Advertisement
X
बच्चे, गैजेट्स
बच्चे, गैजेट्स

Advertisement

'मेरी बेटी तो कंप्यूटर पर ही खेलती रहती है. बहुत जानती है कंप्यूटर के बारे में.'

'मेरा बच्चा तो मोबाइल से खेलता रहता है. सब वही सेट करता है. मुझे तो उतना पता भी नहीं.'

'मेरा बेटा तो फेसबुक पर ही रहता है. खाना न मिले तो भी चलेगा, मगर फेसबुक के बिना नहीं चलने वाला.'

मुमकिन है आप अपने बच्चों की इसी अंदाज में तारीफ करते हों- और ये देख कर खुश होते हों. लेकिन दुनिया के ज्यादातर पेशेवर ऐसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते.

फिर क्या सोचते हैं?
ऐसे ज्यादातर पेशेवरों की पसंद 'स्मार्ट क्लास' में नहीं, बल्कि ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाई होती है. वे अपने बच्चों को ऐसे स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं जहां परंपरागत तरीके से पढ़ाई होती हो. खेल-कूद, क्रिएटिव कार्यकलाप और पढ़ाई के ट्रेडिशनल तरीके अपनाए जाते हों.

Advertisement

खुद तो ये गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के लिए एक से बढ़ कर एक गैजेट्स और एप्लीकेशन बनाते हैं लेकिन अपने बच्चों को इन सबसे दूर रखते हैं. कुछ ऐसे स्कूल हैं जहां 12 साल से कम उम्र तक के बच्चों को मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर और इंटरनेट से दूर रखा जाता है .

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement