scorecardresearch
 

iChowk: ढिंढोरा तो मत पीटो, घुस कर मार डालो

ट्विटर पर #INDIANARMYROCKS खूब ट्रेंड किया. देशवासियों ने आगे बढ़कर भारतीय सेना को सैल्यूट किया. सेना को हर तरफ से शाबाशी और बधाई मिली. सेना की ये कार्रवाई मणिपुर में घात लगाकर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी जिसमें 18 सैनिकों की मौत हो गई थी. घटना 4 जून की है.

Advertisement
X
सेना का जवान
सेना का जवान

Advertisement

ट्विटर पर #INDIANARMYROCKS खूब ट्रेंड किया. देशवासियों ने आगे बढ़कर भारतीय सेना को सैल्यूट किया. सेना को हर तरफ से शाबाशी और बधाई मिली. सेना की ये कार्रवाई मणिपुर में घात लगाकर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी जिसमें 18 सैनिकों की मौत हो गई थी. घटना 4 जून की है.

वाकई सेना ने शानदार काम किया है. म्यांमार की सीमा में घुसकर आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया. ऐसे ऑपरेशन हुए तो पहले भी हैं, लेकिन कभी इस तरह प्रचारित नहीं किया गया. कुछ एक्सपर्ट ने भी इस पर आपत्ति जताई है.

क्या पाकिस्तान में भी संभव है
जब केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से पूछा गया कि क्या ऐसी कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ भी संभव है, तो उनका जवाब था, "यह पाकिस्तान समेत सभी देशों और संगठनों के लिए एक संदेश है जो भारत के खिलाफ आतंक को बढावा देते हैं."

Advertisement

लेकिन म्यांमार जैसी कार्रवाई पाकिस्तान में कैसे संभव है? क्या पाकिस्तान कभी इसके लिए सहमति देगा?

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement