क्या लालू का नया पैंतरा बीजेपी को बिहार में स्टैंड बदलने के लिए मजबूर करेगा? नीतीश के नाम से अपनी आपत्ति हटाते हुए लालू ने कहा कि वो कोबरा से बचाने के लिए जहर का घूंट पी रहे हैं?
बिहार में महागठबंधन ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इस तरह नीतीश कुमार अब जेडीयू के साथ साथ आरजेडी और कांग्रेस के भी सीएम उम्मीदवार होंगे .
'जय जय बिहार, भाजपा सरकार.' बीजेपी ने बिहार के लिए नया नारा तो दिया है पर मुख्यमंत्री का नाम जाहिर नहीं किया है. इस तरह बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला उन्हीं नीतीश कुमार से होगा जो पिछले चुनाव में उसका हिस्सा रहे.
नीतीश को ऐसे घेरेगी बीजेपी
1. बीजेपी नीतीश को घेरने के लिए कह सकती है कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो कल तक लालू प्रसाद के शासन को जंगल राज कहा करते थे. अब वो उन्हीं के साथ खड़े हैं.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.