तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में अपनी अदा से कंगना रनाउत खूब तारीफें बटोर रही हैं. अब उनका इरादा भी करोड़ों लोगों को उनका फैन बना सकता है. असल में कंगना ने एक फेयरनेस क्रीम का दो करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है. इस तरह कंगना ने साफ कर दिया है कि वो पैसे के पीछे नहीं भाग सकतीं - खासकर जिसके लिए उनका दिल गवाही नहीं देता.
बहन के लिए, बहनों की खातिर
फेयरनेस क्रीम का ऑफर ठुकराने की एक बड़ी वजह कंगना की अपनी बहन हैं. हालांकि, इस तरह कंगना ने वैसी अनेक बहनों को बता दिया है कि वो उनके साथ खड़ी हैं. इस बारे में कंगना का कहना है:
"जब मैं छोटी थी तभी से मुझे, गोरेपन का ये कंसेप्ट समझ में नहीं आया . खासकर, एक सेलिब्रिटी के रूप में मैं दूसरे लोगों के लिए क्या उदाहरण स्थापित करूंगी...
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.