धत्त बुड़बक! लालू प्रसाद का ये पसंदीदा जुमला है. ये लालू के ठेठ गंवई अंदाज की टैगलाइन है. अगर ये न हो तो लालू इंकम्प्लीट लगते हैं. शायद इसीलिए लालू ने अब अपना स्टेटस अपडेट किया है. लालू अब सोशल मीडिया खासकर ट्विटर और फेसबुक पर जोरदार मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.
लालू का स्टेटस अपडेट
ये आईटी-वाईटी क्या होता है? कभी इसी तरह लालू प्रसाद विपक्षी दलों की खिल्ली उड़ाया करते थे. अब वो गुजरे जमाने की बात हो गई है. लालू प्रसाद अब बदल गए हैं.
लालू का स्टेटस अपडेट तो देखिए . पहले उन्होंने खुद को अपडेट किया. फिर अपनी कोर टीम को खुद ही खास ट्रेनिंग दी. उसके बाद प्रवक्ताओं को जरूरी पाठ पढ़ाया - और अब कार्यकर्ताओं को नए नए तरीके से मोटिवेट कर रहे हैं.
एक कमान तेजस्वी को
काउंटर अटैक के लिए लालू ने क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई है. इसकी जिम्मेदारी लालू ने बेटे तेजस्वी यादव को सौंपी है जिसे संचालित करने के लिए वो दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वैसे भी लालू बड़ी जिम्मेदारियां उन्हीं पर सौंपते हैं जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है. सीएम की कुर्सी सौंपनी पड़ी तो उन्होंने राबड़ी को चुना, लेकिन बात सोशल मीडिया की आई तो तेजस्वी को तरजीह दी. जब पप्पू यादव ने तेजस्वी का हक छीनने की कोशिश की तो उन्हें 'गेट-आउट' कर दिया.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.