scorecardresearch
 

iChowk: फालतू है राहुल गांधी की किसान पदयात्रा

रामलीला मैदान से तेलंगाना, विदर्भ, पंजाब और अमेठी होते हुए राहुल गांधी की किसान यात्रा का अगला पड़ाव छत्तीसगढ़ है. राहुल गांधी एक बार फिर किसानों को भरोसा दिलाएंगे कि उन्हें नाउम्मीद होने की कतई जरूरत नहीं वो खुद निश्चित तौर पर उनका मामला संसद में उठाएंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीगढ़ जाएंगे. ये एक और किसान पदयात्रा होगी. ये जानकारी उनके ट्विटर पोस्ट में दी गई है.

छत्तीसगढ़ में भी राहुल गांधी किसानों से मिलेंगे. बातचीत करेंगे. समस्याएं सुनेंगे. कुछ वादे करेंगे. किसानों को यकीन दिलाएंगे कि वे निराश न हों. आश्वस्त करेंगे कि विपक्ष में होने के नाते वो किसानों की बात सरकार तक पहुंचाएंगे. किसानों को समझाएंगे कि ये सूटबूट की सरकार है इन्हें किसानों की फिक्र नहीं है. ये सरकार किसानों की जमीन हड़पना चाहती है.

सुरजीत की खुदकुशी
रामलीला मैदान से तेलंगाना, विदर्भ, पंजाब और अमेठी होते हुए राहुल गांधी की किसान यात्रा का अगला पड़ाव छत्तीसगढ़ है. राहुल गांधी एक बार फिर किसानों को भरोसा दिलाएंगे कि उन्हें नाउम्मीद होने की कतई जरूरत नहीं वो खुद निश्चित तौर पर उनका मामला संसद में उठाएंगे. मॉनसून सत्र में बहुत देर भी नहीं है .

Advertisement

बात 28 अप्रैल की है. किसानों की समस्या ठीक से समझने के लिए राहुल गांधी दिल्ली से रेलगाड़ी में सवार हो कर अंबाला गए.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement