scorecardresearch
 

व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [15-21 जून]

ऐसे में जो योग के साधक हैं या जिन्होंने योग को साधन बनाया उन सभी के लिए सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं. कर्म से किस्मत बनती बिगड़ती है, लेकिन योग से भाग्य बनता ही है. बाबा रामदेव इस मामले में ज्योतिष की दुनिया में अब तक की सच होने वाली सबसे बड़ी भविष्यवाणी हैं.

Advertisement
X
साप्ताहिक राशिफल
साप्ताहिक राशिफल

Advertisement

सूर्य और मंगल दोनों इस हफ्ते अपनी अपनी राशि बदल कर मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में जो योग के साधक हैं या जिन्होंने योग को साधन बनाया उन सभी के लिए सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं. कर्म से किस्मत बनती बिगड़ती है, लेकिन योग से भाग्य बनता ही है. बाबा रामदेव इस मामले में ज्योतिष की दुनिया में अब तक की सच होने वाली सबसे बड़ी भविष्यवाणी हैं.

मेष : आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी
जैसे जैसे चंद्रमा का चक्कर आगे बढ़ेगा मेष राशिवालों पर काम का बोझ बढ़ता जाएगा. मौजूदा राजनीतिक हालात में अरुण जेटली, अमित शाह और लालू प्रसाद को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. लोक जनशक्ति पार्टी की सक्रियता और अहमियत दोनों बढ़ेगी. आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी, हमलों और फंडिंग दोनों ही मामलों में. नजदीकी ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद सप्ताह के मध्य तक अखिलेश यादव कुछ ऐसे फैसले ले सकते हैं जिससे उनकी छवि निखर उठेगी.

Advertisement

वृष : मोदी चालीसा का पाठ उमा भारती के और अच्छे दिन लाएगा
उमा भारती के लिए मंगलवार से और अच्छे दिन आने वाले हैं . वीकेंड आते आते प्रतिष्ठा में घनघोर बढ़ोतरी होगी. शत्रु बुध भी राशि में ही रहेगा इसलिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति से चिंता का कारण बन सकती है. सूर्य और मंगल दोनों राशि से निकल जाएंगे फिर ज्यादा भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. मोदी चालीसा का पाठ मित्र गहों के दूषित प्रभाव को कम करेगा.

मिथुन : कांग्रेस नेताओं का सेक्युलर योगा कार्यकर्म
कांग्रेस के लिए ये हफ्ता काफी खर्चीला साबित होगा . पदयात्राओं पर खर्च के मुकाबले पार्टी फंड में डोनेशन कम मिलेंगे. मंगल के बाद जब सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा उसके बाद से स्थिति में सुधार होगा. बड़बोले नेताओं पर काबू रखना कांग्रेस पार्टी के लिए जरूरी होगा वरना भूमि अधिग्रहण हथियार की धार कुंद पड़ सकती है. पार्टी के कुछ नेता सेक्युलर योगा कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं, जो पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement