scorecardresearch
 

व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [29 जून से 5 जुलाई]

शनि की दृष्टि तो यही बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं. उमा के विवादों में फंसने की थोड़ी आशंका जरूर बन रही है. गोविंदाचार्य का ताजा बयान उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

Advertisement
X
ग्रह-नक्षत्र
ग्रह-नक्षत्र

Advertisement

शनि की दृष्टि तो यही बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं. उमा के विवादों में फंसने की थोड़ी आशंका जरूर बन रही है. गोविंदाचार्य का ताजा बयान उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस हफ्ते मोदी और नीतीश का नया रूप देखने को मिल सकता है. साथ ही कांग्रेस नेताओं की कोई सीडी उन्हें मुश्किल में डाल सकती है.

मेष : शातिर फैसले ग्रहों का प्रभाव कम कर सकते हैं
गुरु चतुर्थ भाव में जरूर हैं लेकिन शनि अष्टम में. जाहिर है ये समस्याएं तो पैदा करेंगे ही. लोक जनशक्ति पार्टी और आम आदमी पार्टी की हालिया रणनीति अपने ही चक्रव्यूह में उलझ सकती है. हफ्ते के शुरू में लिए गए शातिर फैसले ग्रहों का प्रभाव कम कर सकते हैं.

Advertisement

वैसे राशि पर चंद्रमा की दृष्टि रहने से व्यक्तिगत तौर पर नेताओं के लिए हफ्ते की शुरुआत बहुत अच्छी होगी. अमित शाह और लालू प्रसाद बुधवार तक ज्यादा सक्रिय रहेंगे. अरविंद केजरीवाल गुरुवार से वीकेंड तक अपने नए नजदीकियों की करतूतों से परेशान रहेंगे. विरोधियों को मात देने के दांव उल्टे पड़ सकते हैं.

वृष : गोविंदाचार्य के बयान बनेंगे उमा भारती के मददगार
ललितलीक्स के ग्रहणकाल में चल रहीं वसुंधरा राजे के लिए गुरुवार तक का समय बेहद मुफीद नजर आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार को ऐसी स्थिति बन सकती है जिसमें बेटे और खुद के कॅरियर में से किसी एक को चुनने की नौबत आ सकती है. वसुंधरा के लिए सबसे बढ़िया राजनीतिक फैसला यही होगा कि वो इस हफ्ते कोई फैसला न लें - और सबकुछ रविवार तक के लिए टाल दें. शनि की दृष्टि उन्हें अचानक फायदा पहुंचा सकती है. लेकिन शनि की यही दृष्टि बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं. उमा के विवादों में फंसने की थोड़ी आशंका बन रही है. गोविंदाचार्य का ताजा बयान उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

मिथुन: बचकर रहें कांग्रेस नेता, वरना सीडी आते देर नहीं लगेगी
कांग्रेस के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होगा. मिथुन राशि में सूर्य और मंगल की युति होने से कांग्रेस नेता सरकार खासकर प्रधानमंत्री पर लगातार दबाव बनाए रहेंगे. चंद्रमा की महती कृपा से कांग्रेस को बिहार चुनाव के नाम पर खासा चंदा मिल सकता है.

Advertisement

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement