चुनाव के दौरान कई उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो खुद के अलावा दूसरे प्रत्याशियों के इलाकों में जाकर उनके लिए भी वोट मांगते हैं. हर पार्टी में ऐसे नेता होते हैं और उन्हें स्टार प्रचारक कहा जाता है.
बिहार विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में स्थिति बिलकुल अलग है. यहां एक खास बात नजर आ रही है कि ज्यादातर दलों के स्टार प्रचारक ऐसे हैं जो खुद चुनाव मैदान में नहीं उतरने जा रहे.
नीतीश कुमार - मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. वो खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले.
सुशील मोदी - सुशील मोदी एनडीए गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं. एनडीए गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं हुआ है लेकिन उन्हें सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. सुशील मोदी भी विधान सभा सदस्य हैं - और उनके भी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर है.
लालू प्रसाद - लालू प्रसाद महागठबंधन के बड़े नेता और आरजेडी के अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके लालू प्रसाद चारा घोटाले में जमानत पर चल रहे हैं. कानूनी अड़चनों के चलते लालू चुनाव तो नहीं लड़ सकते, लेकिन महागठबंधन के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.