नरेंद्र मोदी के लिए इस हफ्ते कुछ मुश्किलें आईं भी तो उनकी बुलंद किस्मत की बदौलत हवा में ही ऑटो-रिजेक्ट हो जाएंगी. राहुल गांधी के लिए निजी वजहों से ये हफ्ता थोड़ा तनाव भरा हो सकता है. मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक उन्हें कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ सकते हैं. बेहतर होता कोई भी फैसला वो शुक्रवार तक के लिए टाल देते.
मेष : शिवराज खुद को जकड़ा हुआ महसूस करेंगे
बीजेपी में आस्तीन का सांप बताकर जिन नेताओं को निशाना बनाया जाता रहा है, वे ही इस हफ्ते पार्टी के लिए खेवनहार बनेंगे. व्यापम घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश में घिरी बीजेपी को ऐसे ही नेता अपनी रणनीतियों से सेफ पैसेज दिलाएंगे. जहां तक शिवराज सिंह चौहान की बात है तो उनकी सेहत पर सीधे तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन परोक्ष रूप से वो खुद को काफी जकड़ा हुआ पाएंगे.
बिजली बिल से पहले से ही परेशान अरविंद केजरीवाल को घर की मरम्मत पर काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी. इस हफ्ते चुनावी चंदों की बरसात हो सकती है.
चतुर्थ के गुरु के चलते फिलहाल लालू प्रसाद बेहतरीन फॉर्म में रहेंगे. बाद में परिस्थितियां निश्चित तौर पर अलग होंगी, लेकिन दशम का चंद्रमा अखिलेश यादव और अनंत कुमार के लिए बहुत अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. वीकेंड तक इन दोनों नेताओं के किसी विवाद में घसीटे जाने की आशंका बलवती हो रही है.
वृष : उमा भारती कोई बड़ा काम कर सकती हैं
उमा भारती को इस हफ्ते आश्चर्यजनक सूचनाएं मिल सकती हैं. संभव है, गुरुवार को उमा भारती कोई बड़ा काम कर सकती हैं. शुक्रवार और शनिवार को उनकी व्यस्तता ज्यादा रहेगी.
नवम का चंद्रमाल वसुंधरा राजे के लिए भी बड़ी खबर दे सकता है जिससे उन्हें मानसिक तौर पर काफी राहत मिलेगी. उन नेताओं के लिए मुश्किल वक्त होगा जो पिछले दरवाजे से काम कराने के आदी हैं क्योंकि उन्हें असफलता ही हाथ लगेगी. वृष राशि से बुध के विदा होने के चलते बीजेपी को नियमित रूप से मिलने वाले डोनेशन में इस हफ्ते राजस्थान से कम कलेक्शन होंगे.
मिथुन: किरण रिजिजु का पार्टी में प्रभाव कायम रहेगा
किरण रिजिजु चर्चा में बने रहेंगे और पार्टी में उनका प्रभाव भी कायम रहेगा. अष्टम का चंद्रमा हफ्ते की शुरुआत में उनके लिए परेशानी पैदा कर सकता है लेकिन वीकेंड तक राशि के स्वामी के राशि में प्रवेश से बड़ा काम बन सकता है.
निजी वजहों से कमलनाथ विश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं जिसका कांग्रेस में उनकी अहमियत पर भी फर्क पड़ेगा. जहां तक फंडिंग की बात है, कांग्रेस के लिए ये हफ्ता थोड़ा राहत देने वाला होगा क्योंकि इस हफ्ते रुके हुए पेमेंट आएंगे.
कर्क : मांझी की पार्टी को खूब चुनावी चंदा मिलेगा
चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि के चलते हेमामालिनी के लिए हफ्ते की शुरुआत ठीक रहेगी. मध्य में समस्याएं आ सकती हैं. वीकेंड आने पर ही मुश्किलों से निजात मिल सकती है. वैसे कुछ अनावश्यक विवाद अब भी उनका पीछा कर रहे हैं.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के लिए फंडिंग के हिसाब से हफ्ता बढ़िया है. पूरे हफ्ते धन की आवक बनी रहेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जूनियर नेताओं के साथ साथ गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.