वजह भले ही बदलती रहे, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय सियासत सुर्खियों में जरूर बनी रहती है. ललित मोदी की 'मानवीय मदद' को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का विदेश मंत्रालय ताजा विवाद का हिस्सा है. बांग्लादेश को छोड़ पड़ोसियों के साथ रिश्ते जस के तस बने हुए हैं - और म्यांमार ऑपरेशन पर मोदी के मंत्रियों की बयानबाजी के चलते भ्रम की स्थिति ऐसी बनी कि तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई.
बयानबाजी और विवाद
म्यांमार ऑपरेशन को लेकर मोदी सरकार के मंत्रियों की बयानबाजी से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. सर्जिकल ऑपरेशन की बात पर पाकिस्तान ने जहां कड़ी प्रतिक्रिया जताई वहीं म्यांमार सरकार ने अपनी सीमा में हुई सैनिक कार्रवाई की बात को ही झुठला दिया.
बात सिर्फ मंत्रियों की ही नहीं है, खुद प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी खासा विवाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले देश की छवि 'स्कैम इंडिया' की बन गई थी और अब वो उसे 'स्किल इंडिया' में बदलने की कोशिश में हैं. इतना ही नहीं, विदेशी जमीन पर ही दिए गए मोदी के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.