रूठे आडवाणी को दरकिनार करते हुए आज बीजेपी नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर देगी. हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से बात करके कहा है कि वह आडवाणी और सुषमा को मनाने की आखिर तक कोशिश जारी रखें.
संघ मोदी के नाम को लेकर आश्वस्त है, लेकिन चिंता सिर्फ इस बात की है कि ऐलान के बाद पिछली बार की तरह आडवाणी इस्तीफा न दे दें.
एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया, 'आडवाणी जी से विनती की गई है कि अगर वह मोदी के नाम के ऐलान के पक्ष में नहीं भी हैं, तब भी अपना विरोध सार्वजनिक न करें और पार्टी के फैसले को स्वीकार करें.' बीजेपी नेता ने कहा कि यह दुखद है कि पार्टी को खड़ा करने वाला नेता आज अपनी जिद की वजह से हंसी का पात्र बन गया है.
बीजेपी नेता ने यह भी बताया कि अगर इस बार भी आडवाणी इस्तीफा दे देते हैं तो कोई उन्हें मनाने नहीं जाएगा. पार्टी फैसला कर चुकी है.