केरल में आरएसएस नेताओं की हत्या के मामलों पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की तरह केरल में भी अफस्पा लगा देनी चाहिए.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'कन्नूर और मलप्पुरम जिलों में आरएसएस नेताओं की हत्या हैरान करने वाली हैं. अगर जम्मू कश्मीर में अफस्पा लगाना संवैधानिक है तो केरल में भी है.'
The murders in Kannur and Mallapuram districts of RSS leaders is shocking: If AFSPA is constitutional to impose in J&K it is in Kerala too
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 18, 2016
बीजेपी ने उठाई अफस्पा लगाने की मांग
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से केरल में राजनीतिक रंजिश का बदला नेताओं की हत्या से लिया जा रहा है. बीते कुछ महीनों में न सिर्फ आरएसएस बल्कि बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आए हैं. बीजेपी ने केरल में अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है.
क्या है अफस्पा?
आर्म्ड फोर्सिस स्पेशल पावर्स एक्ट्स (अफस्पा) ऐसे इलाकों में भारतीय सेना बलों को विशेष शक्तियां प्रदान करता है, जहां तनाव की स्थिति हो. फिलहाल अफस्पा जम्मू-कश्मीर और उग्रवादियों वाले राज्यों जैसे असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में लागू हैं.