scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर की तरफ केरल में भी लग सकता है AFSPA: सुब्रमण्यम स्वामी

केरल में आरएसएस नेताओं की हत्या के मामलों पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की तरह केरल में भी अफस्पा लगा देनी चाहिए.

Advertisement
X
सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी

Advertisement

केरल में आरएसएस नेताओं की हत्या के मामलों पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की तरह केरल में भी अफस्पा लगा देनी चाहिए.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'कन्नूर और मलप्पुरम जिलों में आरएसएस नेताओं की हत्या हैरान करने वाली हैं. अगर जम्मू कश्मीर में अफस्पा लगाना संवैधानिक है तो केरल में भी है.'

बीजेपी ने उठाई अफस्पा लगाने की मांग
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से केरल में राजनीतिक रंजिश का बदला नेताओं की हत्या से लिया जा रहा है. बीते कुछ महीनों में न सिर्फ आरएसएस बल्कि बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आए हैं. बीजेपी ने केरल में अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है.

Advertisement

क्या है अफस्पा?
आर्म्ड फोर्सिस स्पेशल पावर्स एक्ट्स (अफस्पा) ऐसे इलाकों में भारतीय सेना बलों को विशेष शक्तियां प्रदान करता है, जहां तनाव की स्थिति हो. फिलहाल अफस्पा जम्मू-कश्मीर और उग्रवादियों वाले राज्यों जैसे असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में लागू हैं.

Advertisement
Advertisement