scorecardresearch
 

हिम्‍मत है तो गिरफ्तार करे सरकार: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने सोमवार को महाराष्‍ट्र सरकार को कहा कि हिम्‍मत है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को महाराष्‍ट्र सरकार को कहा कि हिम्‍मत है तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे. राज ने चेतावनी देते हुए कहा कि उसके बाद सरकार को अपने किए पर पछतावा होगा.

चिपलुन के बहादुरशेख नाका पर एक समारोह में ठाकरे ने कहा कि मुझे गिरफ्तार करो और उसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो. उन्‍होंने कहा कि यदि राज गिरफ्तार हुआ तो, पूरा महाराष्‍ट्र जल उठेगा.

रेलवे का परीक्षा देने आए उत्‍तर भारतीयों को पीटने वाले एमएनएस कार्यकर्ताओं को सही ठहराते हुए ठाकरे ने कहा कि रेलवे द्वारा उत्‍तर भारतीयों के लिए यह परीक्षा विशेष रूप से आयेजित की गई. इस परीक्षा की किसी भी मराठी समाचार पत्र में विज्ञापन नहीं दिया गया था.

Advertisement
Advertisement