बीजेपी नेता और राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करती है तो वे सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे. यही नहीं वह राजनीति से संन्यास भी ले लेंगे. गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ केस में सीबीआई ने गुलाब चंद कटारिया को आरोपी बनाया है.
कटारिया ने कहा, 'अगर सीबीआई मुझे 4 जून को गिरफ्तार करती है तो पहले विधायक पद से इस्तीफा दूंगा और जब तक क्लिनचिट नहीं मिल जाती तब तक विधानसभा नहीं जाऊंगा.'
आरोपी बनाए जाने के बाद कटारिया ने सफाई देते हुए कहा, 'सवाल यह है कि इतने सालों के बाद मामले में मेरा नाम कैसे आया?'
बीजेपी नेता ने कहा, 'मैं यह लड़ाई राजनीतिक स्तर पर लड़ूंगा. जनता के बीच जाऊंगा. पार्टी मेरे साथ है.' उन्होंने कांग्रेस पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
गौरतलब है कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ हत्या मामले में राजस्थान के वरिष्ठ बीजेपी नेता गुलाब सिंह कटारिया और तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी समझे जाने वाले गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह के बाद कटारिया दूसरे बड़े राजनेता हैं जिनके खिलाफ इस कथित फर्जी मुठभेड़ में मामला दर्ज किया गया है.
मजिस्ट्रेटी अदालत ने सीबीआई द्वारा 500 पृष्ठों का पूरक आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद कटारिया और तीन अन्य को अपने समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किये. उनके 4 जून को अदालत में पेश होने की उम्मीद है.
सीबीआई ने 500 पृष्ठों के पूरक आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि शेख का ‘सफाया’ पटनी से 24 करोड़ रुपये की मांग करने के लिए किया गया. पटनी का अमित शाह से परिचय राजस्थान के तत्कालीन गृह मंत्री कटारिया ने कराया था. सु्प्रीम कोर्ट ने गत वर्ष सोहराबुद्दीन हत्या मामले की सुनवायी गुजरात से महाराष्ट्र स्थानांतरित कर दी थी क्योंकि सीबीआई ने कहा था कि गवाहों को धमकाया जा रहा है. गुजरात में सुनवायी निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से नहीं हो सकती.