आसाराम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती जा रही है. अगर अगले तीन दिन आसाराम सरेंडर नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. ये जानकारी केंद्रीय गृहमंत्रालय के सूत्रों ने दी है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आसाराम पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया आसाराम के समर्थन में उतर आए हैं तो गृहमंत्री शिंद से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह दावा किया कि कानून से कोई ऊपर नहीं है और आसाराम मसले पर राज्य की पुलिस निष्पक्षता के साथ जरूरी कार्रवाई कर रही है.
प्रवीण तोगड़िया आसाराम के समर्थन में उतरे
प्रवीण तोगड़िया ने कहा, 'आसाराम का जीवन सात्विक संत का जीवन है. आजकल साधु-संतों पर आरोप लगाने का चलन बढ़ गया है. पर मामले की जांच होनी चाहिए और इस पर अंतिम फैसला कोर्ट ही करेगा.
आरोप पर आसाराम की सफाई, प्रवक्ता के बयान पर मांगी माफी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सूरत पहुंचे आसाराम ने एक बार फिर से कबूल किया कि जिस लड़की ने उनपर यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है, उसे और उसके परिवार को वो जानते हैं. अपने बचाव में यह भी कहा कि उस दिन वो दिन सत्संग पूरा होने के बाद वो जोधपुर आश्रम में नहीं थे. वो एक किसान के फार्म हाउस में थे. इतना ही नहीं हजारों की संख्या में मौजूद अपने भक्तों के सामने सिख गुरु से तुलना करने पर अपने प्रवक्ता के बेतुका ब्यान पर माफी भी मांगी.
कोई कानून से ऊपर नहीं: अशोक गहलोत
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं. कानून अपना काम कर रहा है. राजस्थान पुलिस जरूरी कदम उठा रही है. जब भी ऐसे वारदात होते हैं लोगों को दुख होता है.