बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की धारा 370 पर चर्चा की मांग पर अभी विवाद थमा भी नहीं है कि उनकी पार्टी के एक अन्य नेता तरुण विजय ने यह कह दिया कि सत्ता में आने पर बीजेपी कश्मीर से धारा 370 हटाएगी.
दरअसल, गुरुवार को जम्मू में तरुण विजय ने कहा, 'अगर बीजेपी 2014 चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी. यह पार्टी का मुख्य एजेंडा है.'
तरुण विजय ने कहा, 'एनडीए की सरकार में नेशनल कॉन्फ्रेंस भी सहयोगी दल था इस वजह से पिछली बार धारा 370 को लेकर चर्चा नहीं हुई.'
आपको बता दें कि धारा 370 पर शुरू हुई इस सियासी बहस की शुरुआत मोदी ने की. उन्होंने जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात पर चर्चा की जानी चाहिए कि धारा 370 के प्रावधान से जम्मू-कश्मीर को कोई फायदा हुआ है या नहीं. मोदी के इस बयान पर सियासी हंगामा मच गया.
मोदी 10 बार भी पीएम बने तो नहीं हटा पाएंगे 370: फारुख अब्दुल्ला
फारुख अब्दुल्ला ने मोदी और बीजेपी के बयानों पर जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी 10 बार भी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह 370 नहीं हटा पाएंगे.
उमर ने मोदी को दी बहस की चुनौती
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वह अनुच्छेद 370 पर कहीं भी, कभी भी बहस करने को तैयार हैं. उमर ने श्रीनगर में एक सार्वजनिक रैली में कहा, 'अगर वे अनुच्छेद 370 पर मेरे साथ बहस करना चाहते हैं तो बताएं कि वो कब और कहां इस बारे में बहस करना चाहते हैं.'