scorecardresearch
 

वंशवाद के विरोधी नरेंद्र मोदी की BJP क्यों देती है मेनका, वरुण गांधी को अहमियत: खुर्शीद

वंशवाद पर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हमले से कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सलमान खुर्शीद ने आज तक के साथ खास बाततीच में कहा है कि वंशवाद का विरोध करने वाले मोदी ये क्यों नहीं देखते कि खुद उनकी पार्टी ने वरुण और मेनका को पार्टी में बड़े पद दिए.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

वंशवाद पर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हमले से कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सलमान खुर्शीद ने आज तक के साथ खास बाततीच में कहा है कि वंशवाद का विरोध करने वाले मोदी ये क्यों नहीं देखते कि खुद उनकी पार्टी ने वरुण और मेनका को पार्टी में बड़े पद दिए.

Advertisement

दरअसल, मोदी ने रविवार को पटना रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस वंशवाद छोड़ देगी तो वे राहुल गांधी को शाहजादा कहना छोड़ दूंगा. इससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी को चेतावनी देते हुए कहा था कि राहुल का जिस तरह से उल्लेख किया जा रहा है और जिस भाषा में आलोचना की जा रही है, वह ठीक नहीं है. पार्टी ने कहा था कि 'शहजादा' जैसे शब्दों का प्रयोग लोकतंत्र में मर्यादित आचरण नहीं है.' इसके बाद बाद बीजेपी ने कहा था, ‘जो है, वही बोला जाएगा’ और कांग्रेस धमकियां देकर आपातकालीन मानसिकता का परिचय नहीं दे.

खुर्शीद ने कहा है कि बीजेपी को अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए. अगर वह वंशवाद के इतने खिलाफ है तो मेनका और वरुण गांधी को पार्टी में इतनी अहमित क्यों दे रखी है. उन्होंने कहा, 'गांधी वंश के लोग बीजेपी में भी हैं. इसकी हमें कोई कुंठा नहीं है. देश ने उनको स्वीकार किया हैं इसलिए वो नेता हैं.'

Advertisement

राहुल गांधी को मोदी द्वारा बार-बार शाहजादा नाम से संबोधित किए जाने से नाराज खुर्शीद ने कहा, 'राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में होने वाली राजनीति में चर्चाओं में गरिमा रखनी चाहिए. हमारी पार्टी वो पार्टी है जिसने बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दीं, बलिदान दिए हैं और देश को आजादी दिलाई है. अगर उस पार्टी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को अपना नेता माना है तो इनको क्या आपत्ति है.'

Advertisement
Advertisement