17 साल पुराना रिश्ता टूटने के बाद बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर और तीखा हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के हमले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर वे मुंह खोलेंगे तो हंगामा हो जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री संवाददाताओं द्वारा राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
गौरतलब है कि रविवार को पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त राजनाथ सिंह ने जेडीयू पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या अपराध किया है, जिससे उसने एनडीए से नाता तोड़ लिया?
राजनाथ ने बीजेपी से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना विश्वास मत हासिल करने में उनके द्वारा कांग्रेस की मदद लेने पर कहा कि ऐसा करके उन्होंने गलती की है. उन्होंने नीतीश को सलाह दी, 'आप किसी और के साथ गठबंधन कर लीजिए, पर कांग्रेस जिसकी नैया डूबने वाली है, उसके साथ गठबंधन नहीं करिये.'
राजनाथ सिंह ने जेडीयू के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि साल 2002 से लेकर मई, 2013 तक नरेंद्र मोदी को लेकर कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अचानक ऐसा क्या हो गया कि जेडीयू के नेतृत्व ने 17 साल पुराने अच्छे रिश्ते को तोड़ लिया.