scorecardresearch
 

मोदी होते PM, तो 5 के बदले 500 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काट दिए होते: रामदेव

पाकिस्‍तान के हमले में 5 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने के बाद चौतरफा हमला झेल रही यूपीए सरकार पर इस बार योग गुरु बाबा रामदेव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होते तो अब तक 5 के बदले पाकिस्तान के 500 सैनिकों के सर कलम कर दिए होते.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

पाकिस्‍तान के हमले में 5 भारतीय जवानों के शहीद हो जाने के बाद चौतरफा हमला झेल रही यूपीए सरकार पर इस बार योग गुरु बाबा रामदेव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होते तो अब तक 5 के बदले पाकिस्तान के 500 सैनिकों के सर कलम कर दिए होते.

Advertisement

गौरतलब है कि पुंछ जिले के चकन-दा-बाग सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार देर रात एक बजे करीब 20 पाकिस्तान सैनिकों ने छह सदस्यीय गश्तीदल पर हमला किया और एक जूनियर कमिशन्ड अधिकारी सहित चार जवानों की हत्या कर दी.

हमले के संबंध में रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में जो बयान दिया, उस पर भी काफी हंगामा हुआ. उन्होंने कहा था कि भारतीय सैनिकों की हत्या पाकिस्तानी वर्दी में आए 20 आतंकियों ने की. इस पर विपक्ष का कहना है कि रक्षा मंत्री ने ये कह कर पाकिस्तानी सेना और सरकार को क्लीन चिट दे दी है.

इससे पहले भी रामदेव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सक्षमता पर हमला बोलते रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने यह तक कह दिया था कि 'प्रधानमंत्री को किसी ने हंसते हुए नहीं देखा, ऐसे लगते है जैसे रात भर उनकी पिटाई हुई हो. वह शायद विदेशी महिला के डर से नहीं हंसते.'

Advertisement

रामदेव मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर अपना खुला सर्मथन दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement