पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके अमर सिंह ने कहा कि अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मेरे दोनों गुर्दे वापस कर दें, तो वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
अमर सिंह ने जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर भडगांवा गांव में एक जनसभा के दौरान कहा, ‘‘ मैने सपा की 14 साल तक निरंतर सेवा करते हुए अपने स्वास्थ्य को पूरी तरह खराब कर लिया, यहां तक कि मेरे दोनों गुर्दे भी खराब हो गये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी सेवा के बदले आज पार्टी के नेता बदसलूकी कर रहे हैं और मुझसे राज्यसभा से भी इस्तीफा मांग रहे हैं.’’ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि अगर मुलायम उनके दोनो गुर्दे वापस कर दें, तो वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.
कभी सपा के नीति निर्धारक रहे अमर सिंह ने पार्टी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस जनसभा में सपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा ने महिलाओं को सशक्त बनने की अपील की. जनसभा में महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि मुलायम को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने में अमर सिंह का बहुत बड़ा हाथ रहा है, लेकिन सपा मुखिया ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नही किया है.