एक वैकल्पिक दुनिया (जाहिर है जो इस दुनिया से अलग है) में नरेंद्र मोदी ने अपनी लेडी लव को कैसे प्रपोज किया होगा?
स्थान: जसूबेन पिज्जा, अहमदाबाद
निर्मल पटेल को मर्सिडीज में जाते हुए देख भारती जैन राहत की सांस लेती हैं. निर्मल उनके लिए जो कीमती सी दिख रही हीरे की अंगूठी छोड़ गए थे, उसे देखते हुए वे बुदबुदाती हैं, "हे भगवान! मुझे तो लगा था कि ये कभी नहीं जाएंगे.!" हीरे की अंगूठी हो या ना हो, लेकिन एक घंटे के उबाऊ प्रपोजल के बाद तो वह उस गुजराती व्यापारी से शादी करने से रहीं.
वह सड़क किनारे लगी टेबल पर अपने पिज्जा का इंतजार कर रही थीं कि तभी कुछ हरकत हुई. मोदी का मुखौटा लगाए सैंकड़ों लोगों ने दुकान को घेर लिया था. सड़क जाम हो गई, जिससे ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ा. वे "मोदी! मोदी!" का राग अलापने लगे.
दर्जनों पत्रकार अपने कैमरों के साथ वहां पहुंच गए और समर्थकों की भीड़ में जगह बनाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. रेस्टोंरेंट जल्दी ही ग्राहकों से भर गया. आगे जो कुछ होने वाला था उसे देखने के लिए रेस्टोरेंट का मालिक लोगों से 5 रुपये ज्यादा ले रहा था. वहीं, पास में खड़ा एक नामी अखबार का रिपोर्टर उत्साह से सबकुछ लिखने में जुट गया.
उधर, ट्विटर में भी सक्रियता बढ़ गई. #NaMoProposal के साथ #FekuProposal नंबर वन ट्रेंड बन चुका था. जसूबेन पिज्जा भी टॉप 10 ट्रेंड में शामिल हो गया.
जिसके तुरंत बाद गुस्से' से भरी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. खुद मोदी ने कई भाषाओं में अपना इरादा जाहिर किया.
जसूबेन पिज्जा में मोदी जैसे ही अपनी बात रखने वाले थे, वैसे ही रेस्टोरेंट का मालिक वहां आया और उनसे कहने लगा, "सर, मेरा एक पुराना ग्राहक आपसे मिलना चाहता है."
मोदी ने कहा, "मैं धन्य, महसूस कर रहा हूं! कृपया उन्हें भेज दें." इसके बाद वहां पहुंचे एक बुजुर्ग शख्स के पैर छूकर मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया. भीड़ गद्गद् हो गई.
मोदी पहले भारती को देखते हैं और फिर अपने समर्थकों की ओर देखते हुए चिल्लाते हैं, "भारत माता की...?" और वहां मौजूद भीड़ की ओर से "जय" का गर्जन सुनाई देता है.
मोदी कहते हैं, "भाइयों-बहनों!!! कुछ देर पहले मैंने निर्मल पटेल का प्रपोजल सुना. मैंने सोचा इतने बड़े बिजनेसमैन हैं, कुछ तो बोलेंगे, जिससे भारती जी का दिल खुश हो जाए... जिससे देश में एक दूसरे से सच्चा प्यार करने वाले युवकों का हौंसला बढ़े."
थोड़ा ठहरने के बाद मोदी फिर बोलना शुरू करते हैं, "लेकिन पता नहीं क्यों, उनके प्रपोजल से ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला!"
"निर्मल पटेल जी!!! आपने अपने प्रपोजल में अपने पिताजी की जायदाद का जिक्र किया, अपने 50 करोड़ के बिजनेस का जिक्र किया, अपने बंगले का जिक्र किया..."
"लेकिन अच्छा होता अगर आपने भारती जी की करियर एसपिरेशंस का जिक्र किया होता! अच्छा होता, अगर आपने भारती जी के मां-बाप का जिक्र किया होता! उनके सपनों का जिक्र किया होता!"
वह रुकते हैं. फिर अपनी आवाज धीमी करते हुए कहते हैं, "आप अपने परिवार की भक्ति में इतने डूब गए निर्मल पटले जी कि आपको कुछ और नहीं दिखा!!!"
भीड़ जय-जयकार करने लगती है. भारती की आंखों से आंसू छलक आते हैं.
"सिर्फ ये ही नहीं, मित्रों!" वे वापस अपनी सामान्य आवाज में कहते हैं, "निर्मल पटेल जी ने कहा कि ये इनका पहला प्यार है! कि वे कम्प्लीट बैचलर हैं!"
मोदी ताज्जुब भरे लहजे में कहते हैं, "मैं हैरान हूं, मित्रों!". "50 करोड़ का बैचलर!!!"
तेज आवाज में वे फिर से दोहराते हैं, "50 करोड़ का बैचलर!!!". "मित्रों, आपने कहीं देखा है, 50 करोड़ का बैचलर?" भीड़ हंसने लगती है.
"रुपये-पैसों की बात करके... आपने भारती जी का अपमान किया है! अपनी दौलत का जिक्र करके निर्मल पटेल जी ने भारती जी के नरम दिल को गहरी चोट पहुंचाई है." वे गुर्राते हैं, "क्या ऐसा पति इनको सुरक्षित रख पाएगा?!" भीड़ जवाब देती है, "नहीं!!!"
"क्या ऐसा पति इनको खुश रख पाएगा!?"
"नहीं!"
"क्या इनको ऐसे आदमी का प्रपोजल स्वीकार करना चाहिए?!"
"नहीं!"
मोदी घोषणा करते हैं, "निर्मल पटेल पर शक है मेरा!". "वक्ता आ गया है भारती जी... एक निर्मल मुक्त जिंदगी जीने का!!!" मोदी पानी का घूंट पीते हैं और भीड़ उन्हें चमगादड़ की तरह देखती है.
"निर्मल पटेल जी!!!" वे नए जोश के साथ चिल्लाते हैं. "आज तो देश की मांग है. आओ! आओ, स्पर्धा करें! एक स्पर्धा हो जाए हमारे और आपके बीच में, भारती जी के सामने. हमारी कमियां भी बाहर आएं, आपकी अच्छाइयां भी बाहर आएं, लेकिन देश में एक स्वस्थ माहौल बने, देश में 'ट्रू लव' की चर्चा होगी!"
"गुजरात में हमने सच्चा प्यार करके दिखाया है", जरा देर रुकने के बाद वे अपनी बात जारी रखते हैं. "P2G2 मित्रों! प्रो पत्नी, गुड गृहस्थी ! ये मेरी मैरिटल फिलॉसफी है. मिनिमम एफलिक्शन, मैक्सिमम एफेक्शन!"
"और मैंने कभी नहीं कहा कि मेरा प्यार सिर्फ मेरा अपना है. मेरे प्यार में, छह करोड़ गुजरातियों का प्यार जुड़ा है." भीड़ सीटियां बजाकर अपनी मंजूरी देती है; हालांकि भारती एक घबराए हुए बच्ची जैसी दिख रही है.
अब मोदी की आंखें भारती की आंखों से मिलती हैं. धीरे से अपने घुटनों के बल उनके पास जाकर मोदी उन्हें गुजरात के दूध का एक ग्लास देते हैं.
"अगर आपको मेरा प्रपोजल स्वीकार है, तो मेरे साथ मिलके एक मंत्र बोलिए... येस वी कैन!!! एंड येस वी विल!!!" भारती लजाते हुए मुस्कुराती हैं. दूध का ग्लास स्वीकार करते हुए कहती हैं, "येस वी कैन, एंड येस वी विल!"
भीड़ बौरा जाती है. त्यौहार सा माहौल बन जाता है और गगनभेदी शोरगुल आकाश को नीचे लाने की धमकी देने लगता है. विजेता मोदी अपनी लेडी लव का हाथ पकड़कर भीड़ की ओर मुखातिब होते हैं.
वे गुर्राते हैं, "वंदे!!!"
भीड़ गर्जना करती है, "मातरम्!!!"
"वंदे!!!"
"मातरम्!!!"
मोदी के इस प्रपोजल पर दिग्विजय सिंह कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने झट से ट्विटर पर लिखा:
इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्णा आडवाणी अपना नया ब्लॉग "अकेले में प्रपोज करना क्यों सही है", लिखने में व्यस्त हो जाते हैं. उधर, मोदी विजयभाव से भारती के साथ जसूबेन पिज्जा रेस्टोरेंट से बाहर आते हैं. तभी भीड़ में मौजूद रॉयटर्स का एक पत्रकार उनसे पूछता है, "सर, आपके लिए शादी के क्या मायने हैं?"
मोदी पत्रकार की आंखों में देखते हुए कहते हैं, "मेरे लिए शादी का मतलब है बीवी पहले!"
"सर, अगर वो आपका प्रपोजल ठुकरा देतीं तो क्या आप उदास हो जाते?"
मोदी सोचते हैं. "दुख किसको नहीं होगा. अगर एक कुत्ते का बच्चा ...". उन्होंने कहना ही शुरू किया था कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह उन्हें बीच में ही रोक देते हैं. राजनाथ प्रसन्न होकर कहते हैं, "बधाई हो, मोदी भाई!"
सौजन्य: Unreal Times