आतंकवादियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए जल्लादों का अभाव होने की खबरों के बीच शिवसेना ने कहा है कि उसके सैनिक जल्लादों के अभाव में मौत की सजा पाए आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने को तैयार हैं.
बाल ठाकरे नीत शिवसेना की उत्तरी भारत इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान विनय जालंधरी ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश में जल्लादों की कमी है तो वह और उनके साथी उन सभी आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने को तैयार हैं जिन्हें मौत की सजा दी जा चुकी है.
जालंधरी ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा है कि वह और उनके साथी न केवल आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने को तैयार हैं बल्कि देश की आन बान शान के लिए उन आतंकवादियों से दो-दो हाथ करने को भी तैयार हैं.
दूसरी ओर इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी पर लटकाने वाले मेरठ निवासी 62 वर्षीय जल्लाद मम्मू ने कहा है कि भले ही उसकी उम्र अधिक हो गई है लेकिन ‘किलर मशीन’ कसाब को फांसी पर लटकाने में उसके हाथ जरा भी नहीं हिचकेंगे.