भारत रत्न लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की कामना क्या कर दी, सियासतदानों ने उन्हें भी नहीं बख्शा. अब तक दबी जुबान में लता जी की निंदा करने वाली कांग्रेस अब सीधे हमले बोल रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि अगर कलाकारों की मर्जी पर प्रधानमंत्री बनने लगे तो हम लोगों की यहां कोई जरूरत नहीं.
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता से लता मंगेशकर के बयान पर सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं अब भी लता जी की गायिकी का फैन हूं. उनके इस राजनीतिक विचार का नहीं. अगर देश में प्रधानमंत्री कलाकारों की मर्जी से बनने लगे तो हम लोगों को जरूरत नहीं है.'
इससे पहले भी मीम अफजल लता मंगेशकर को नसीहत दे चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'इस तरह के लोग कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में लोकप्रिय हो सकते हैं. लोग वोट डालने को लेकर दिशा-निर्देश के लिए उनकी ओर नहीं देखते. वे भीड़ खींच सकते हैं लेकिन वोट के लिए प्रेरक नहीं हो सकते हैं.'
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें: लता मंगेशकर
पुणे में एक कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कहा है कि वे चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. इस दौरान मोदी भी मौजूद थे. लता दीदी ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करती हैं कि मोदी देश के अगले पीएम बनें.