बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज ठाकरे यदि बिहार में होते तो दुरूस्त कर दिया जाता. पटना के राहुल राज की हत्या के बाद नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिले थे. उन्होंने मनमोहन सिंह से राहुल राज की हत्या की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी.
नीतीश कुमार ने कहा कि क्षेत्रवाद के नाम पर जो किया जा रहा है वह बिल्कुल गलत है. राहुल राज को पकड़ा भी जा सकता था लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसा नहीं किया. राहुल की हत्या के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री का यह बयान कि गोली के बदल गोली इस मामले को और तुल दे दिया. इसी मसले पर बिहार के नेताओं ने प्रधानमंत्री से मिलकर राज ठाकरे पर उचित कार्रवाई की मांग की.
केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव और राम विलास पासवान रासुका के तहत राज ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी यही बात छाई रही.