scorecardresearch
 

तरक्की के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सबसे जरूरी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की तरक्की के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सबसे जरूरी है. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में लोगों को संबोधन के दौरान यह बात कही.

Advertisement
X
सोनीपत के कार्यक्रम में लोगों को संबोध‍ित करते पीएम मोदी
सोनीपत के कार्यक्रम में लोगों को संबोध‍ित करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की तरक्की के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत में सरकारें इस दुविधा में रहती हैं कि अगर सड़कें बन गईं, तो क्या वे इसके जरिए वोट हासिल कर सकेंगे?

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सड़कों का जाल बिछ गया, तो धन अपने-आप वहां आ जाएगा. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी लोगों के मन में विचार आता है कि पैसे होते हैं, तो रास्ते बनते हैं. हकीकत यह है कि रास्ते बनते हैं, तो पैसे आते हैं.'


 

Advertisement
Advertisement