बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता मिला है. उन्हें यह न्यौता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दिया.
उन्होंने कहा कि साइना ने देश के नौजवानों के दिलोदिमाग में एक आदर्श की छवि बनाई है. समाजवादी पार्टी साइना को राजनीति में दाखिल होने के लिए मंच मुहैया कराने के लिए तैयार है. यादव ने शनिवार को मंगलायतन यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने पहुंचीं साइना का जिक्र करते हुए कहा कि खेल हस्तियां अपना करिश्मा पैदा करती हैं और उनकी यह खूबी उन्हें सक्रिय राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने में मदद कर सकती है.
यादव ने इस मौके अपने उन पुराने दिनों का याद किया जब वह एक पहलवान के तौर पर जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि वह खेल भावना के महत्व को अच्छी तरह समझते हैं.
इस अवसर पर साइना के अलावा लंदन ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, निशानेबाज विजय कुमार और गगन नारंग तथा मुक्केबाज मैरी कोम को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई.