समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह के पक्ष में बोलने वालों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. जयाप्रदा के बाद अब जया बच्चन ने कहा है कि अमर सिंह ने साथ गलत हुआ है.
जया बच्चन ने कहा कि यदि सपा चाहे, तो उन्हें भी पार्टी से निकाल सकती है. गौरतलब है कि पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह और रामपुर से सांसद जयाप्रदा पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निकाली जा चुकी हैं. बहरहाल, जया के ताजा बयान ने सपा के लिए एक और चुनौती खड़ी कर दी है.