नेताओं के बीच बेशर्मी भरा बयान देने की होड़ मची हुई है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी जहां महिलाओं को कोस रहे हैं वही केरल के मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन ने शहीद मेजर संदीप संदीप उन्नीकृष्णन के पिता के बारे में कहा है कि अगर संदीप शहीद नहीं हुआ होता तो उनके घर कुत्ता भी झांकने नहीं जाता.
मुख्यमंत्री के इस बयान की पूरे देश में निंदा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने बयान के लिए माफी मांगने तक से इंकार कर दिया है.
अपने माता-पिता की इकलौती संतान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पिछले सप्ताह मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनके पिता श्री के. उन्नीकृष्णन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.
सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री श्री अच्युतानंदन अपने लाव-लश्कर के साथ श्री उन्नीकृष्णन के घर गए थे लेकिन शहीद मेजर के पिता ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था. लेकिन, उनके इनकार के बावजूद जब मुख्यमंत्री अपने सुरक्षा अधिकारियों और अन्य लोगों की भीड़ लेकर उनके घर के अंदर जा पहुंचे तो क्रोधित उन्नीकृषणन ने उन सभी लोगों को घर से निकाल दिया था.
इस अपमान से तिलमिलाए केरल के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सामने कहा कि मेजर संदीप अगर शहीद नहीं हुए होते तो उनके घर कुत्ता भी नहीं झांकने जात.