गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर पुणे के एफटीआईआई में चल रहे विवादों के बीच शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छात्रों से मिलने पहुंचे. राहुल ने यहां प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक अकेला व्यक्ति सभी फैसले करता है.
उन्होंने छात्रों से पूछा कि आप परेशान क्यों हैं. देश की संसद का भी हाल ऐसा ही है. छात्रों ने राहुल से कहा कि उनके आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन समझा जा रहा है. राहुल ने छात्रों को यह भी कहा, 'आपको हिंदू विरोधी समझा जाएगा.' राहुल बोले, 'अगर आपको (गजेंद्र चौहान) स्टूडेंट बॉडी नहीं चाहती तो फिर आपको यहां किसी भी सूरत में नहीं रहना चाहिए.'
Rahul Gandhi has finally got an issue to talk about, let him be happy: Paresh Rawal on Rahul Gandhi-FTII interaction pic.twitter.com/Qax6kkmtG6
— ANI (@ANI_news) July 31, 2015
अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल को आखिरकार बोलने के लिए एक मुद्दा मिल गया है, उन्हें खुश रहने दीजिए. परेश ने एफटीआईआई छात्रों पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'गजेंद्र चौहान में अगर उन्हें बीजेपी का कार्यकर्ता नजर आता है तो राहुल गांधी में उन्हें सत्यजीत रे नजर आता है.'