scorecardresearch
 

हमारे पास 73 सांसद होते तो डंडे से सब सही कर देते : आजम खां

गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि बीजेपी को 73 सांसदों का घमंड है. हमारे 73 सांसद होते तो डंडे के बल पर व्यवस्था ठीक कर देते. विधानसभा में गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री और भाजपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई.

Advertisement
X

गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने कहा कि बीजेपी को 73 सांसदों का घमंड है. हमारे 73 सांसद होते तो डंडे के बल पर व्यवस्था ठीक कर देते. विधानसभा में गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री और भाजपाइयों में जमकर नोकझोंक हुई.

Advertisement

बीजेपी के राधा मोहन दास अग्रवाल ने विकास में विसंगति का आरोप लगाते हुए कहा कि 80-85 फीसदी उद्योग सिर्फ दो जिलों नोएडा और गाजियाबाद में हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी सरकार को इन्वेस्टर मीट में उद्योगपतियों के सामने संभावनाओं की मार्केटिंग व पैकेजिंग करनी चाहिए थी.

इस सवाल पर दखल देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पॉलिसी के तहत प्रदेश के हर हिस्से में निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी सदस्यों से पूछा कि वे कोयला और बिजली कब तक दिलवाएंगे? इस पर डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि उनके 73 सांसद हैं. प्रदेश के विकास के लिए सरकार जहां चाहेगी, वे मदद के लिए तैयार हैं.

वाजपेयी के बोलने के दौरान ही संसदीय कार्यमंत्री खड़े हो गए और कहा कि बीजेपी को 73 सांसदों का घमंड है. इसी घमंड में कीमतें कहां चली गईं ? उन्होंने लखनऊ की मशहूर वाजपेयी कचौड़ी का जिक्र करते हुए कहा, आपने वाजपेयी की कचौड़ी दस रुपये की कर दी. कम से कम वाजपेयी जी (अटल बिहारी वाजपेयी) के नाम का खयाल तो रखा होता. पूछा महंगाई को कहां ले जाओगे ?

जनता को प्याज, आलू और चीनी चाहिए. रेल का कम किराया चाहिए. पांच साल का भरोसा दे रहे हैं जैसे कोई जादू का डंडा हो. उन्होंने कहा, हमारे 73 सांसद होते तो डंडे से सब ठीक कर देता.

Advertisement
Advertisement