जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का रविवार को तीसरा दिन है. आज जयपुर में चिंतन शिविर की शुरुआत राहुल गांधी के समर्थन में उठे नारेबाजी से हुई. जयपुर में सोनिया गांधी ने 2014 के चुनाव बिगुल फूंका और कहा कि अपने कामों को लोगों को बताएं और मिलकर लड़ेंगे तो जीत एक बार फिर कांग्रेस की होगी. मगर सभी कांग्रेस में एकता और अनुशासन बनाए रखें.
'बहादुर लड़की की मौत जाया नहीं जाएगी'
आज सोनिया के भाषण में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता दिखी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं के लिए कड़े कानून बनाने की जरुरत है. AICC की बैठक में दिल्ली गैंगरेप का जिक्र हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गैंगरेप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और उस बहादुर लड़की की मौत जाया नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि गैंगरेप केस में सरकार न्याय दिलाएगी. उन्होंने जोर दिया कि हर महिला और हर लड़की को सुरक्षा का अधिकार है.
'महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण जरुरी'
सोनिया ने युवाओं की भागीदारी पर खुशी जताई और कहा महात्मा गांधी, राजीव, नेहरु, इंदिरा और शास्त्रीजी हमारे प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं. उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण राजीव जी का सपना था. देश में महिलाओं को बराबरी का हक मिलना बेहद जरुरी है. इसके लिए महिलाओं के लिए कड़े कानून बनाने की जरुरत है और इसके लिए उन्होंने महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण पर भी जोर दिया है.
'सभी योजनाओं से भ्रष्टाचार खत्म होगा'
जयपुर चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें आत्मचिंतन का मौका मिला है. हमारी सभी योजनाओं से भ्रष्टाचार जल्द खत्म होगा. आपका पैसा और आपके हाथ के फायदे होंगे. सामाजिक आर्थिक हालात बदल रहे हैं. हर वर्ग के लिए हमारी बराबरी की सोंच है. समतावादी समाज के लिए डटकर लेड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि समाज के सभी वर्गों का कांग्रेस को समर्थन प्राप्त है.
'भारत की एकता के लिए प्रतिबद्ध'
AICC की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ डटकर खड़े हैं और भारत की एकता के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस देश की एकता का मूल्य जानती है. विभाजन चाहने वालों के खिलाफ कांग्रेस डटकर लड़ेगी.
'वैश्विक मंदी के कारण कठोर निर्णय लेने पड़े'
सरकार ने हमेशा विकास का कार्य किया है. हमारी सरकार के स्पष्ट और समयबद्ध कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का काम बेहद प्रभावशाली रहा है. वैश्विक मंदी के कारण हमें कठोर निर्णय लेने पड़े हैं. लेकिन हमारी नीतियों में किसानों को हमेशा महत्व दिया गया है. इसीलिए उन्होंने चुनाव सुधारों पर विचार करने की जरुरत पर जोर दिया है.