scorecardresearch
 

हल्के सामान के साथ हवाई यात्रा कीजिए, नकद डिस्काउंट पाइए

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी. अगर आपके पास कम सामान है तो आपको हवाई जहाज के टिकटों पर नकद डिस्काउंट मिलेगा. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी. अगर आपके पास कम सामान है तो आपको हवाई जहाज के टिकटों पर नकद डिस्काउंट मिलेगा. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement

ऐसा दुनिया में पहली बार हो रहा है कि घरेलू उड़ान भरने वाले यात्रियों को ऐसा डिस्काउंट दिया जाएगा. भारत की एयरलाइंस विचार कर रही हैं कि ऐसे हवाई यात्रियों को नकद छूट दी जाए जो बगैर सामान या बहुत कम सामान के साथ यात्रा करते हैं. यह डिस्काउंट 200 से 300 रुपये तक होगा.

अखबार ने बताया है कि सिविल एविएशन विभाग ने ऐसा प्रस्ताव रखा है. विभाग लोगों को कम से कम सामान लेकर चलने के लिए प्रेरित करना चाहता है. दरअसल एयर एशिया ने जब यात्रियों को सामान ले जाने पर शुल्क लेना शुरू किया तो एक विवाद खड़ा हो गया था. यह एयरलाइंस यात्री के सामान ले जाने पर उनसे 15 किलो तक के लिए 199 रुपये लेती थी जबकि ज्यादातर दूसरी एयरलाइंस इनके लिए चार्ज नहीं करती हैं. बाद में उसने ऐसा करना बंद कर दिया.

Advertisement

हालांकि सिविल एविएशन के अधिकारियों ने एयरलाइंस को यात्रियों से अतिरिक्त चार्ज लेने से मना कर दिया. इसी के तहत अब कम सामान लेकर यात्रा करने को प्रोत्साहित करना शुरू किया जा रहा है. इसी दिशा में यह प्रस्ताव रखा गया है कि बिना सामान के यात्रा करने वालों को डिस्काउंट दिया जाए.

दरअसल विमान में जितना ज्यादा वजन होता है, वह उतना ही ज्यादा ईंधन पीता है. इसके अलावा अगर एयरलाइन कंपनियों को पहले से इसकी जानकारी हो कि कितने यात्री कितना सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं तो वे उसी हिसाब से पेट्रोल भरवाएंगे. इससे उनके पेट्रोल की बचत होगी. विमानों में ज्यादा पेट्रोल रहने पर उसे उतरने के पहले हवा में उड़ा देना पड़ता है जो बर्बादी है. एयरलाइन कंपनियां इससे बचना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement