scorecardresearch
 

'बैंगलोर' से निपटना है तो लगाओ दम: ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी छात्रों से जी-तोड़ मेहनत करने के लिए कहा है ताकि वे बेंगलूर और बीजिंग के बच्चों की चुनौती से निपट सकें क्योंकि उनकी सफलता से ही देश की सफलता तय होगी.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी छात्रों से जी-तोड़ मेहनत करने के लिए कहा है ताकि वे बेंगलूर और बीजिंग के बच्चों की चुनौती से निपट सकें क्योंकि उनकी सफलता से ही देश की सफलता तय होगी.

ओबामा बार बार कह रहे हैं कि अमेरिकी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे चोटी के पेशेवर तैयार करते रहें ताकि इस सदी में मानव संसाधन के क्षेत्र में अमेरिकी वर्चस्व बरकरार रहे.

ओबामा ने कहा, ‘‘ऐसे समय जब हमें दुनिया से जबर्दस्त चुनौती मिल रही है, जब बेंगलूर या बीजिंग के छात्र जमकर मेहनत कर रहे हैं और पहले से बेहतर काम कर रहे हैं, तब स्कूल में आपकी सफलता सिर्फ आपकी नहीं बल्कि 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता तय करेगी.’’ पेनसिल्वेनिया स्थित फिलाडेल्फिया के एक स्कूल में ओबामा ने ये उद्गार व्यक्त किए.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बीते साल अमेरिकी कंपनियों को करों में रियायत देने की घोषणा करते हुए ओबामा ने ‘नो टू बेंगलूर एंड एस टू बुफालो’ का नारा दिया था.

इसके बाद से ही ओबामा भारत और चीन की बढ़ती चुनौती का गाहे-बगाहे जिक्र करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement