scorecardresearch
 

इफ्को का ई-पोर्टल 'ग्राम संजीवनी' लॉन्च

इफ्को किसान संचार लिमिटेड (आईकेएसएल) ने ग्रामीण भारत के ई-ट्रान्सफार्मेशन के लिये अपना ई-पोर्टल 'ग्राम संजीवनी' लॉन्च किया. इस नए इंटरेक्टिव पोर्टल के बहुत सारे नए फीचर्स हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इफ्को किसान संचार लिमिटेड (आईकेएसएल) ने ग्रामीण भारत के ई-ट्रान्सफार्मेशन के लिये अपना ई-पोर्टल 'ग्राम संजीवनी' लॉन्च किया. इस नए इंटरेक्टिव पोर्टल के बहुत सारे नए फीचर्स हैं.

Advertisement

'ग्राम संजीवनी' के मुख्य फीचर पिछले सालों में आईकेएसएल ने किसानों की सूचना संबंधी जरूरतों और उनकी चिन्ताओं को समझाने में विशेषज्ञता हासिल की है. इससे आईकेएसएल को 10 भारतीय भाषाओं में टैक्स्ट और आडियो रूप में व्यापक डाटा बेस तैयार करने में सहायता मिली है. 'ग्राम संजीवनी' ने इन उपयोगी सूचनाओं को मोबाइल प्लेटफार्म तक सीमित न करके एक बड़ी संख्या में श्रोताओं/उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की कोशिश की है.

पिछले कुछ सालों में ग्रामीण भारत में डाटा तक पहुंच बनाने के कार्य में तथा इंटरनेट के प्रयोग में काफी उन्नति हुई है. यह चैनल यूजर्स को इफ्को व आईकेएसएल  द्वारा सृजित सूचना देने वाले डाटा को आडियो व वीडियो फार्मेट में अपनी भाषा में प्रयोग में लाने का अवसर प्रदान करता है. यूजर्स अपना होमपेज सैट कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार जिस राज्य से वे संबंध रखते है, उससे संबंधित विषय, मंडियों तथा मौसम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें किसानोपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन्स भी जोड़ी जा रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement