scorecardresearch
 

जेट ब्लास्ट से टूटी इंडिगो कोच की खिड़की, 5 घायल

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि बस के दाहिनी ओर की खिड़की ब्लास्ट के चलते क्षतिग्रस्त हो गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय मामले की जांच कर रहा है. स्पाइस जेट ने अपने बयान में कहा कि हमने रेगुलेटर को जानकारी दे दी है. किसी भी एयरक्राफ्ट के विंडो को नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
X
स्पाइस जेट
स्पाइस जेट

Advertisement

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो कोच में बैठे पांच यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें एयरपोर्ट क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. दरअसल कथित तौर पर स्पाइस जेट की फ्लाइट में हुए जेट ब्लास्ट के चलते इंडिगो कोच के दाहिने हिस्से की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. इंडिगो की कोच बस यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक ले जाने का काम करती है.

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि बस के दाहिनी ओर की खिड़की ब्लास्ट के चलते क्षतिग्रस्त हो गई. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय मामले की जांच कर रहा है. स्पाइस जेट ने अपने बयान में कहा कि हमने रेगुलेटर को जानकारी दे दी है. किसी भी एयरक्राफ्ट के विंडो को नुकसान नहीं हुआ है.

अपने बयान में स्पाइस ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि घटना किसी बाहरी वस्तु या एयरक्राफ्ट के जेट ब्लास्ट या अन्य किसी कारण से हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली-मुंबई फ्लाइट नंबर 6ई-191 के यात्रियों को फ्लाइट तक ले जाने के लिए इंडिगो कोच नंबर 34 पार्किंग बे 17 में खड़ी थी. इसी समय स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-253 आई और अपने निर्धारित स्थान पर पार्किंग की ओर बढ़ी. फ्लाइट के जेट ब्लास्ट से इंडिगो कोच के दाहिने हिस्से की खिड़की का शीशा टूट गया.

 

Advertisement
Advertisement