scorecardresearch
 

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में जवानों का तालियों से स्वागत, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में सेना के जवान के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर सेना के जवानों के स्वागत का वीडियो सामने आया है
एयरपोर्ट पर सेना के जवानों के स्वागत का वीडियो सामने आया है

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में सेना के जवान के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सेना के जवान जैसे ही एयरपोर्ट पर कदम रखते हैं, वहां खड़े लोग तालियों से उनका स्वागत करने लगते है. जवान खुशी से उनका धन्यवाद करते हैं. इस वीडियो को मेजर गौरव आर्य ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.

पीएम मोदी ने की थी अपील
मेजर गौरव आर्य ने अपने ट्ववीटर हैंडल में लिखा कि तीन बजे आईजीआई एयरपोर्ट में भीड़ ने जैसे ही सेना को जवानों को देखा, वैसे ही वह तालियां बजाने लगे. दरअसल पिछले साल भोपाल में शौर्य स्मारक का उदघाटन करते वक्त पीएम मोदी ने सेना के जवानों को सम्मान देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि विदेशों में जब भी लोग सेना के जवान रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट में देखते हैं तो उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाते हैं.

पीएम ने अपील की थी कि भारत में भी हम भी इसी परंपरा का पालन करें. ये छोटी-छोटी चीजें हमारे जिंदगी को बदल सकती हैं.

Advertisement

 

दो वीडियो से मच रहा है बवाल
बता दें कि पिछले दिनों से कश्मीर में आर्मी के दो वीडियो को लेकर काफी बवाल हो रहा है. पहली वीडियो में चुनावी ड्यूटी से लौटते समय कुछ कश्‍मीर युवा सीआरपीएफ के जवानों को पीटते हुए नजर आ रहे थे. वहीं दूसरे वीडियो में सेना की जीप के बोनट पर एक युवक को बांधकर ले जाया जा रहा था. कश्मीरी युवक की पहचान फारूक दार के रूप में हुई.

 

 


Advertisement
Advertisement