scorecardresearch
 

यौन कर्मियों और कैदियों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करायेगा इग्नू

पश्चिम बंगाल के सेक्स कर्मियों और कैदियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय :इग्नू: ने मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के सेक्स कर्मियों और कैदियों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय :इग्नू: ने मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है.

Advertisement

इग्नू के कुलपति वी एन राजशेखरन पिल्लई ने आज यहां बताया कि इस योजना के शुरुआती चरण में कोलकाता के रेडलाइट इलाके सोनागाछी को इस कार्य के लिये चुना गया है जहां से 26 यौनकर्मियों के स्वास्थ्य रखरखाव, भोजन और पोषाहार पाठ्यक्रम में नामांकन कराने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि इग्नू का कोलकाता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य रुप से इन लोगों के लिये रोजगारपरक पाठ्यक्रम को चलाने पर ध्यान देगा जिससे कि यौन कर्मियों और उनके बच्चों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

गौरतलब है कि इग्नू पहले से भी यौन कर्मियों और उनके बच्चों को शिक्षित करने के लिये अध्ययन केन्द्र और अलीपुर जेल में बंद कैदियों के लिये सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है. इसके साथ ही इग्नू किसानों को आलू की खेती में एकीकृत कीटनाशक प्रबंधन तकनीक के प्रयोग के बारे में पश्चिम बंगाल के कृषि विभाग के सहयोग से मदद कर रहा है.

Advertisement

पिल्लई ने यहां बताया कि राज्य सरकार ने लगभग 6000 किसानों को खेती में एकीकृत कीटनाशक प्रबंधन तकनीक के प्रयोग को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स चलाने की योजना पर आने वाले खर्च को वहन करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement