देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी. जे अब्दुल कलाम ने गुरुवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ में आयोजित वार्षिक उद्यमिता सम्मेलन के मौके पर यहां के छात्रों से अपने अनुभव बांटे.
पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने आईआईएम-लखनऊ के छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए. कलाम ने छात्रों को देश के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उत्साहित किया.
इस वार्षिक सम्मेलन का विषय भारत: व्यापार और उससे आगे रखा गया था. इस समारोह के माध्यम से भारत में क्षमतावान उद्यमियों को पैदा करने और उनसे देष के विकास पर पडने वाले प्रभावों के बारे में चर्चा की जाएगी.