आईआईएमसी छात्रों के बीच एक फेसबुक पोस्ट से उठा बवाल एससी-एसटी एक्ट की शिकायत से होता हुआ, एक टीचर को पूरे मामले की जड़ बताने की लिखित शिकायत तक पहुंचा. अब यह मामला एक टीचर द्वारा छात्र को धमकी दिए जाने तक पहुंच गया है.
रोहित वेमुला की आत्महत्या पर पोस्ट
दरअसल IIMC में पढ़ने वाले एक छात्र ने कुछ दिनों पहले रोहित वेमुला की आत्महत्या पर सोशल मीडिया में सवाल उठाने वालों की नीयत पर एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जाहिर की और इसे लेकर कॉलेज के साथ ही एससी-एसटी कमीशन, आदिवासी मामलों के मंत्रालय, और सामाजिक न्याय मंत्रालय तक शिकायत कर दी.
फेसबुक पोस्ट पर शुरू हुई बहस
IIMC में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच रोहित वेमुला की मौत और इसे लेकर सोशल मीडिया पर हो रही बयानबाजी को लेकर फेसबुक पर बहस चल रही थी. इसी बहस के दौरान दूसरे छात्र ने इस संबंध में एक पोस्ट लिखकर मामले में कैंपेनिंग कर रहे लोगों की नीयत पर सवाल उठाया. उसकी पोस्ट से दूसरे विभाग के दो छात्रों ने असहमति जताते हुए इसके बारे में कॉलेज के साथ ही एससी-एसटी कमीशन, आदिवासी मामलों के मंत्रालय के साथ ही सामाजिक न्याय मंत्रालय तक शिकायत कर दी.
पोस्ट से भावनाएं आहत होने की शिकायत
छात्रों कहना है कि उस पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुईं और वो संबंधित छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. उनकी शिकायत के बाद कॉलेज ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक कमेटी का गठन किया, जिसमें आरोपी छात्र के विभागाध्यक्ष को ही नहीं शामिल किया गया. अब आरोपी छात्र का कहना है कि उसे कुछ बोलने नहीं दिया जा रहा और उसे ऐसे माहौल में बहुत डर लग रहा है.
छात्र ने टीचर पर लगाया आरोप
ऐसा बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को IIMC के ही एक छात्र ने अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के टीचर अमित सेनगुप्ता को दूसरे पक्ष के लोगों को भड़काते हुए सुना. उसने इस बात की लिखित शिकायत ओएसडी अनुराग मिश्रा और अन्य विभागाध्यक्षों से की. इस शिकायत के बाद कथित आरोपी टीचर अमित सेनगुप्ता ने छात्र को कैंपस में ही घेर लिया और शिकायत वापस लेने की बात कहने लगे.
प्लेसमेंट का वक्त करीब होने से घबराया छात्र
छात्र के मुताबिक टीचर ने कहा कि अगर वो शिकायत वापस नहीं लेता है, तो वो उस पर मानहानि का मुकदमा कर देंगे. इस मुद्दे पर उनकी और कुछ छात्रों की तीखी बहस भी हुई. अब सुनने में आ रहा है कि टीचर ने छात्र को देख लेने की धमकी दी है. प्लेसमेंट का वक्त करीब होने के चलते छात्र घबराया हुआ है और उसने इस बात की फिर से शिकायत करने की बात कही है.
बीते कुछ समय से चर्चा में है संस्थान
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला यह संस्थान में बीते कुछ समय से चर्चा में है. पहले तो संस्था के डीजी पर सवाल उठे थे और फिर उनकी विदाई के बाद अभी तक नया डीजी ना आने के चलते पिछली बैच के छात्रों का दीक्षांत समारोह भी काफी देरी से हो रहा है.
खबर है कि परिसर में बीते सात दिसंबर को एक छात्र ने मनुस्मृति जलाई थी. पूर्व छात्रों द्वारा इस बात की शिकायत किए जाने पर ओएसडी ने शिकायत लेने से मना कर दिया. इसके बाद उन शिकायतकर्ता छात्रों ने इस मामले को पुलिस में ले जाने की बात कही है. देखने वाली बात यह होगी कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस मामले पर क्या रुख अपनाता है.