भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से पीएचडी कर रहे एक युवक को दक्षिणी दिल्ली से एक नगा युवती को जलाकर मार डालने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है.
बलात्कार करने की कोशिश की
पुलिस ने बताया कि युवक ने युवती के साथ बलात्कार करने की भी कोशिश की थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात मुनीरका से पीड़िता रामचम्पी होंगरे की बहन ने काम से लौटने के बाद यह जानकारी दी थी. आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहे पुष्पम कुमार सिन्हा को युवती से बलात्कार की कोशिश और उसकी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
एक महीने पहले आई थी दिल्ली
कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में काम करने वाली होंगरे एक महीने पहले ही दिल्ली आयी थी और अपनी बहन के साथ रहती थी. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और उसकी बहन मुनीरका स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल में रहती थी जबकि होंगरे से दोस्ती कर चुका अभियुक्त उसी मकान की पहली मंजिल में रहता था. सिन्हा शनिवार रात होंगरे के कमरे में गया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने घर में रखे एक गैस स्टोव का इस्तेमाल कर उसे जला दिया. होंगरे का शव उसके पड़ोसियों ने वसंत विहार इलाके से बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि इस वारदात से जुड़ा एक मामला दर्ज कर लिया गया है.