होटल में अपनी महिला मित्र की हत्या करने के बाद गायब हुए आईआईटी रुड़की के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृत लड़की आईआईटी दिल्ली की छात्रा थी. छात्र को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया है.
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एके धीमन ने बताया कि गौरव वर्मा को कल रात यमुनानगर में एक ट्रेन से पकड़ लिया गया. उसने कथित तौर पर दिल्ली में टेक्सटाइल इंजीनियरिंग की छात्रा प्रगति की हत्या की थी.
लड़की पटना निवासी थी, जबकि गौरव उत्तरप्रदेश के गोंडा का निवासी था. दोनों शुक्रवार की रात लगभग तीन बजे दिल्ली से टैक्सी से शिमला पहुंचे थे. लड़की का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया.