पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को वेंटीलेटर पर रखा गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जाती है. यह जानकारी सोमवार को उनके पुत्र नरेश गुजराल ने दी.
शिरोमणि अकाली दल के राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल ने कहा, 'वह अब भी वेंटीलेटर पर हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. चिकित्सक उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी हालत में सुधार होगा और हम सभी यहां उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' इससे पहले सोमवार को चिकित्सकों ने कहा था कि उनकी हालत काफी गंभीर है.
93 वर्षीय गुजराल को 19 नवम्बर को फेफड़े में संक्रमण के चलते यहां मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'उनकी हालत बहुत गम्भीर है. दवाओं का अधिक असर नहीं हो रहा है. शुभकामनाओं का उन्हें अधिक लाभ मिल सकता है.'
अस्पताल के एक अन्य वरिष्ठ चिकित्सक ने गुजराल की हालत को गम्भीर लेकिन स्थिर बताया. चिकित्सक ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री की स्थिति गम्भीर लेकिन स्थिर है और मिनट-दर-मिनट बदल रही है.' उन्होंने कहा, 'डॉ. नरेश त्रेहण की प्रमुखता में नौ वरिष्ठ चित्सिकों की टीम मरीज पर नजर रखे हुए है.'