पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को फेफड़े में संक्रमण के कारण हाल ही में गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत 'स्थिर लेकिन गंभीर' बनी हुई है.
92 वर्षीय गुजराल को 19 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर हैं. वह पिछले एक साल से डायलिसिस पर हैं और कुछ दिन पहले ही उन्हें गंभीर रूर से छाती में संक्रमण की शिकायत थी.
गुजराल के मीडिया सलाहकार नरेंद्र मेहता ने रविवार को अस्पताल के बाहर बताया कि गुजराल की हालत स्थिर लेकिन गंभीर है. मेहता ने कहा कि उनकी मेडिकल जांच की कुछ रिपार्ट सोमवार को आएंगी और उन्हें देखने के बाद ही डॉक्टर कुछ कहेंगे.