सिख धर्म के संस्थापक और सर्वोच्च गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर एयर इंडिया ने नई पहल की है और उसने अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान पर 'एक ओंकार' लिखा है.
गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव की तैयारियां पूरी दुनिया में चल रही हैं. इस साल 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है.'Ik Onkar' painted on the tail of Air India's Boeing 787 Dreamliner as a part of 550th birth anniversary celebrations of Shri Guru Nanak Dev Ji. pic.twitter.com/pgrDNVC6II
— ANI (@ANI) October 28, 2019
रोज मूल मंत्र का उच्चारण
इसी के मद्देनजर सिखों की संस्था श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दुनियाभर में रह रहे सिखों से उत्सव में जुड़ने की अपील की गई है. साथ ही 1 नवंबर से 12 नवंबर तक रोज मूल मंत्र का उच्चारण करने की मांग की है.
12 नवंबर को गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा. इससे पहले अकाल तख्त की ओर से 1 से 12 नवंबर तक रोजाना शाम 5 बजे, 10 मिनट तक मूल मंत्र ‘एक ओंकार’ का जाप करने की अपील की है.
PM मोदी करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर पूरे देश में जोरों की तैयारी चल रही है. अमृतसर में इस दिन बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा , साथ ही राजधानी दिल्ली में भी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बड़ी तैयारियां की गई हैं.
इसी प्रकाशोत्सव के अवसर पर पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा साहिब का रास्ता भी खुलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे, साथ ही पहले जत्थे को रवाना करेंगे.
पाकिस्तान की ओर से भी 9 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान से साथ मिलकर इस कॉरिडोर का निर्माण कराया है. गुरु नानक देव अपने जीवन के अंतिम दिनों में करतारपुर में ही रुके थे, यही कारण है कि सिखों के लिए ये पवित्र जगह है.