scorecardresearch
 

इलियास कश्मीरी की हरकतों से भारत नहीं डिगेगा: चिदंबरम

भारत ने बुधवार को कहा कि वह हुजी और अलकायदा के फरमानों के हिसाब से नहीं चलेगा और उनके नेता इलियास कश्मीरी की धमकियों से नहीं डिगेगा. केंन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने पत्रकारों से कहा, ‘इलियास कश्मीरी हमारी कार्यदिशा तय नहीं कर सकता.

Advertisement
X

भारत ने बुधवार को कहा कि वह हुजी और अलकायदा के फरमानों के हिसाब से नहीं चलेगा और उनके नेता इलियास कश्मीरी की धमकियों से नहीं डिगेगा. केंन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने पत्रकारों से कहा, ‘इलियास कश्मीरी हमारी कार्यदिशा तय नहीं कर सकता. हम डिग नहीं सकते और उसने जो कुछ कहा उससे हम नहीं डिगे.’

Advertisement

चिदंबरम ने यह बात तब कही जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को दी गई इलियास कश्मीरी की इस धमकी के बारे में पूछा गया कि उन्हें भारत नहीं जाना चाहिए और आईपीएल तथा राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए. वह एकीकृत कमान की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

उन्होंने सुरक्षा स्थिति और आत्मसमर्पण नीति की समीक्षा की. गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में हॉकी, क्रिकेट या किसी अन्य खेल में भागीदारी करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, कोच और अधिकारियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. उल्लेखनीय है कि एशियन टाइम्स ऑनलाइन में इलियास कश्मीरी की धमकी डाली गई थी.

पोर्टल ने कहा कि यह धमकी पुणे विस्फोट के तुरंत बाद सोमवार को सुबह भेजी गई थी. इलियास कश्मीरी ने धमकी दी थी, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देते हैं कि वे अपने लोगों को 2010 हॉकी विश्व कप, आईपीएल और राष्ट्रमंडल खेलों में ना भेजें..ना ही उनके लोग भारत की यात्रा करें.’

Advertisement
Advertisement