अपनी दो शिष्याओं के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के कुकर्मों का पिटारा खुलता जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे बाबा का चेहरा धरे इस अय्याश बाबा ने कोई ऐसा अपराध नहीं जो न किया हो.
गुरमीत के हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में लगातार दूसरे दिन शनिवार को हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था.
दूसरे दिन के जांच के दौरान पाया गया कि सिरसा स्थित डेरा से डेड बॉडी गलत तरीके से अलग-अलग अस्पतालों में मानव अंगों के ट्रांसप्लाटं के लिए भेजे गए. डेरा से मानव अंगों का अवैध कारोबार करने वाले कई अस्पतालों का खुलासा हुआ है.
इतना ही नहीं डेरा के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था. जांच टीम ने डेरे के इस स्कीन बैंक को सील कर दिया है. मेडिकल विभाग की जांच में डेरा के अस्पतालों में भारी अनियमितता पाई गई. इसके अलावा डेरे में अवैध तरीके से चल रही दो आरा मशीनें भी जब्त कर ली गई हैं.
पुलिस राम रहीम के आश्रम का कोना-कोना तलाश रही है. शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक राम रहीम की गुप्त गुफा का चोर दरवाजा मिला, जहां से बलात्कारी बाबा गुफाओं के द्वार से साध्वियों के कमरों में जाकर अश्लील लीलाएं रचता था.
शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान इससे पहले, जब पुलिस आश्रम को खंगाल रही थी तब विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद हुई. जांच में सामने आया कि बाबा राम रहीम अपने आश्रम में विस्फोटकों की अवैध फैक्ट्री चला रहा था.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि राम रहीम लाशों का सौदागर भी था. उसके आश्रम से 14 शव बगैर किसी कायदे कानून और जांच के लखनऊ भेजे गए थे. अभी भी आश्रम में नर कंकाल मिलने का सिलसिला जारी है, जिसकी जांच डॉक्टरों की एक टीम कर रही है.
शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरे की गुफा से दो बच्चों सहित 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया. राम रहीम के आश्रम से इसके अलावा एके47 रायफल की मैग्जीन का कवर, वॉकी टॉकी और संदिग्ध दवाइयों का जखीरा भी मिला है.
जानें- तलाशी में बाबा के ठिकाने से अब तक क्या-क्या मिला?