scorecardresearch
 

मोदी की पटना रैली में ब्‍लास्‍ट का मास्‍टरमाइंड मोनू गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिदीन का सरगना और बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की पटना रैली में सीरियल ब्‍लास्‍ट का मास्‍टरमाइंड तहसीन अख्‍तर उर्फ मोनू को मंगलवार को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि मोनू पाक भागने की फिराक में था.

Advertisement
X
गिरफ्त में तहसीन
गिरफ्त में तहसीन

इंडियन मुजाहिदीन का सरगना और बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की पटना रैली में सीरियल ब्‍लास्‍ट का मास्‍टरमाइंड तहसीन अख्‍तर उर्फ मोनू को मंगलवार को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि मोनू पाक भागने की फिराक में था.

तहसीन उर्फ मोनू को दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. मोनू बिहार के समस्‍तीपुर का रहने वाला है. स्‍पेशल पुलिस कमिश्‍नलर एसएन श्रीवास्‍तव ने यहां पत्रकारों को बताया कि मोनू लोकसभा चुनावों के दौरान देश में धमाके करने की प्‍लानिंग बनाने में जुटा था.

इसके पहले दिल्ली पुलिस, जोधपुर पुलिस और राजस्थान एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में इंडियन मुजाहिदीन का एक और संदिग्‍ध आतंकी बरकत गिरफ्तार किया गया. रविवार को रेड के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बरकत को जोधपुर में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया.

मोनू को इंडियन मुजाहिदीन की कमान यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद दी गई थी. बरकत इंडियन मुजाहिदीन को गोला, बारूद सप्लाई करने का आरोपी है. बरकत की गिरफ्तारी आईएम के आतंकी साकिब अंसारी की निशानदेही पर की गई है. मोहम्मद साकिब अंसारी भी इंडियन मुजाहीदीन का आतंकवादी है, जिसे गिरफ्तार आतंकी जिया उर रहमान उर्फ वकास ने ट्रेनिंग दे रखी है.

Advertisement

गौरतलब है कि कुख्यात आतंकवादी और कई बम धमाकों का आरोपी पाक नागरिक वकास की अजमेर में गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के आधार पर रविवार को जोधपुर और जयपुर के ठिकानों पर छापे मार कर इंडियन मुजाहिद्दीन से जुडे आंतकवादियों को पकडा गया था, जबकि बरकत पुलिस की दबिश पड़ने से पहले ही फरार हो गया था.

इंडियन मुजाहिदीन के नए चीफ तहसीन उर्फ मोनू के पड़ोसी देश नेपाल में होने की खबर है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार तहसीन, पाकिस्तान भागने की फिराक में है .मुंबई में पिछले साल जुलाई में हुए बम धमाकों के अलावा बोधगया ब्लास्ट और पुणे ब्लास्ट में भी तहसीन का हाथ था.

रविवार को गिरफ्तार हुए आतंकियों से पूछताछ के दौरान ये भी खुलासा हुआ कि तहसीन ही पटना में मोदी की रैली में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है.

Advertisement
Advertisement